यूट्यूब से पैसे कमाने के 6 तरीके ll Youtube Se Paise Kamane Ke 6 Tarike l Make Money on YouTube Besides the Partner Program



Make Money on YouTube Besides the Partner Program


नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है हमारी ब्लॉग  हेल्पर क्लब में मैं रोहित शर्मा आप सभी के साथ जुड़ चुका हूं एक नए आर्टिकल के साथ आज हम  बात करने वाले  है कि आप कैसे अपने यूट्यूब चैनल से बिना ऐडसेंस के पैसे कमा सकते हैं और ऐसे कितने तरीके हैं कि हम विदाउट गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसे कमा सकते हैं चलिए तो इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं ऐडसेंस को छोड़कर यूट्यूब से पैसे कमाने के 6   तरीकों के बारे में 


दोस्तों आपको पता होगा यूट्यूब चैनल को ऐडसेंस से मोनेटाइज कराने के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाचिंग टाइम जरूरी है और अगर आपका भी नया युटुब चैनल है तो आप कैसे अपने नए युटुब चैनल से पैसे कमा सकते हैं जब तक कि आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाचिंग टाइम पूरा नहीं होता 

1. Drive Traffic to Blog or Website to Make Sales 


सबसे पहले मेरे दोस्तों आपको अपने यूट्यूब चैनल के साथ-साथ अपना ब्लॉग या वेबसाइट भी बना लेनी है और अपने यूट्यूब चैनल से अपनी ब्लॉग  और वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजना है अगर आप अपनी वेबसाइट पर 10 से 15 पोस्ट अच्छी लिख देते हैं तो आपका ब्लॉग ऐडसेंस से तुरंत अप्रूव हो जाएगा और अपने यूट्यूब के viewers को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर भेज सकते  हैं और अपनी वेबसाइट पर ऐडसेंस और एफिलिएट से कमाई कर सकते हैं आपको पता होगा आपकी वेबसाइट के द्वारा जितनी भी सेल होगी उतना ज्यादा एफिलिएट के माध्यम से आपको कमीशन मिलेगा वैसे तो एफिलिएट का काम आप अपने यूट्यूब चैनल की मदद से भी कर सकते हैं 

2. Sell Own Products or Services 


आपने यूट्यूब चैनल बना लिया है और आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छी व्यूअर आते हैं तो आप अपनी खुद की सर्विस और अपने प्रोडक्ट अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बेच सकते हो दोस्तों यूट्यूब भी एक मार्केटिंग का जरिया बन चुका है जहां पर बहुत सारे कस्टमर आपको ऐसे मिल जाएंगे जो आपके प्रोडक्ट और आपकी सर्विस को खरीदने में इंटरेस्ट दिखाएंगे बहुत सारे बड़े-बड़े यूट्यूब अपनी सर्विस और अपने प्रोडक्ट अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बेचते  हैं 



3. Affiliate Marketing 


दोस्तों जब तक आपका यूट्यूब चैनल ऐडसेंस से मोनेटाइज नहीं होता तब तक आप अपने यूट्यूब चैनल पर एफिलिएट से कमाई कर सकते हैं एफिलिएट के लिए आप amazon एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते  हैं इसके अलावा आप earnkaro का भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हो आप अपनी वीडियो की कैटेगरी के हिसाब से प्रोडक्ट का रिव्यू करके उसका एफिलिएट लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे सकते हो जब लोग आपके द्वारा दिए गए लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको निर्धारित कमीशन दिया जाएगा 

4. Ads/Sponsorship 


दोस्तों अगर आप का यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं हुआ है तो आप दूसरी कंपनियों से स्पॉन्सरशिप ले सकते हो और उन कंपनियों की वीडियो बना सकते हो जिसमें आप उन कंपनियों के भविष्य में आने वाले प्रोडक्ट और भविष्य में आने वाली सर्विस के बारे में बता सकते हो जिसके बदले आप कंपनी से पैसे ले सकते हो स्पॉन्सरशिप वीडियो के आपको 6000 से 7000 रुपए बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे कंपनियां सिर्फ और सिर्फ उन्हीं चैनलों को स्पॉन्सरशिप देती हैं जिनके चैनल के वीडियोस पर बहुत ही ज्यादा viewers  आती है 

5. Crowdfunding 


आज के समय में बहुत सारी कंपनियां यूट्यूब चैनल को  क्राउडफंडिंग भी देती हैं इस  फंडिंग को लेकर आप अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर  सकते हो और आप यूट्यूब चैनल को एक ब्रांड बना सकते हो आज के समय में इंडिया के बहुत सारे यूट्यूब चैनल ऐसे हैं जो कि एक ब्रांड के रूप में देखे जाते हैं इसी तरीके से अगर आप भी लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर काम करते हो तो आपका यूट्यूब चैनल भी एक ब्रांड बन जाएगा और बहुत सारा पैसे  आपको देने के लिए तैयार हो जाएंगे 

6. Reselling 


दोस्तों आज के समय में इंडिया में बहुत सारी रीसेलिंग कंपनियां हैं आप उन कंपनियों के प्रमोशन करा सकते हो और दूसरे लोगों को घर बैठे बिजनेस शुरू करने के लिए इन कंपनियों से जुड़वा सकते  हो इसके बदले जो लोग आपके द्वारा जुड़ेंगे उनकी सेल का  6% कमीशन आपको दिया जाएगा तो यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है कि जब तक आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं होता तब तक आप ऐसे भी कमाई कर सकते हैं 



तो दोस्तों यह थे 6 तरीके जब आपका यूट्यूब चैनल गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज ना हो और आपको अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने हो तो आप यह 6 तरीके अपना सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं तो दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments