E commerce Websites कैसे पैसे कमाता है जबकि प्रोडक्ट तो सेलर बेचते है?


एक सेलर होने के नाते मैं बता दूँ कि अमजों, फ्लिपकार्ट, पेपरफ्राई इत्यादि पर अपने प्रॉडक्ट बेचकर मुझे नाममात्र का मुनाफ़ा होता है। अधिकांश पैसा ई-कॉमर्स वैबसाइट कमिशन के तौर पर काट लेती हैं और बचा हुआ पैसा सरकार टैक्स के रूप में ले लेती है। एक उदाहरण के लिए पेपरफ्राई पर अपने हर प्रॉडक्ट की बिक्री के लिए मुझे अपने प्रॉडक्ट की MRP का 33% देना होता है।

फ्लिपकार्ट अपनी वैबसाइट पर सैलर द्वारा प्रॉडक्ट लिस्ट करने पर कोई पैसा नहीं लेता है लेकिन जब भी कोई प्रॉडक्ट बिकता है तो फ्लिपकार्ट कमिशन लेता है। कमिशन इस बात पर निर्भर करता है कि वह प्रॉडक्ट किस श्रेणी में है। अलग-अलग श्रेणी में कमिशन भी अलग होता है। इसकी रेंज 10% से लेकर 33% तक हो सकती है।
उदाहरण के लिए आप अगर फ्लिपकार्ट से 100 रुपए का कोई सामान लेते हैं तो फ्लिपकार्ट उसमें से 15 से 33 रुपए और टैक्स काटकर सेलर को पैसे देता है। टैक्स काटने के बाद एक सेलर को 100 रुपए का समान बेचने पर 60 से 88 रुपए तक मिलते हैं।
यह सभी ई-कॉमर्स वैबसाइट पर लागू होता है।
इसके अलावा जब भी कोई बड़ा इवैंट होता है जैसे बिग बिल्यन डे इत्यादि तो अब फ्लिपकार्ट, अमजों इत्यादि सेलर से डिस्काउंट दिलवाते हैं, वे अपनी जेब से पैसा नहीं देते हैं।
क्योंकि मैं अमजों पर अपने प्रॉडक्ट बेचता हूँ तो आपको बता सकता हूँ कि मैं कितना कमिशन देता हूँ।
15% प्रॉडक्ट की MRP का सीधा कमिशन। इसमें 18% टैक्स अलग से लगता है।
इसके अलावा 20 रुपए प्रॉडक्ट को अमजों की वैबसाइट पर लिस्ट करने की फीस। इस पर भी 18% टैक्स लगता है। पारदर्शिता के लिए मैं अपने प्रॉडक्ट पर लागने वाली शिपिंग फीस अलग से लेता हूँ तो अमजों उस फीस का भी 8% काट लेता है, इस पर भी टैक्स लगता है।
क्योंकि मैं अमजों की पार्सेल सेवा का इस्तेमाल नहीं करता खुद से प्रॉडक्ट शिप करता हूँ इसलिए मुझे "सबसे कम" कमिशन देना होता है जो टैक्स इत्यादि जोड़ कर क़रीब 22% बैठता है। अगर इन उत्पादों को बेचने से मुझे मुनाफा हो और वह मुनाफा साल भर में 5 लाख से ज़्यादा हो तो मुझे उस पर 20% का आयकर भी देना होता है।
अब मान लीजिए कि अगर मैं अमजों द्वारा प्रॉडक्ट शिप भी करवाता जिसे अमजों FBA (अमजों द्वारा पैक और शिप करना) कहते हैं तो मुझे प्रॉडक्ट के आकार के हिसाब से पैककिंग फीस और अमजों के गोदाम में अपना प्रॉडक्ट रखने के लिए क्यूबिक फीट के हिसाब से भंडारण फीस भी देनी होगी। अगर कोई ग्राहक प्रॉडक्ट वापस करता है तब भी मुझे एक सेलर होने के नाते शिपिंग फीस अमजों को देनी ही होगी।
तो अगर मैं अमजों पर एफ़बीए (FBA) करता हूँ तो औसतन मुझे प्रॉडक्ट की MRP का 40% अमजों को देना होता है। क्योंकि मेरे प्रॉडक्ट में इतना बड़ा मुनाफ़ा नहीं था इसलिए मैंने अमजों FBA बंद कर दिया। इससे मेरी बिक्री कम हो गई लेकिन कम से कम कुछ मुनाफ़ा तो हो रहा है।
उम्मीद है आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा।

Post a Comment

3 Comments

  1. Thank you for your post. This is excellent information.
    E-Commerce Company in Jabalpur

    ReplyDelete
  2. Best Casinos in Washington State - JTM Hub
    The 화성 출장샵 casino boasts hundreds of gaming machines 영주 출장샵 and slots and online titanium wire table games, including slots, blackjack, 광주 출장샵 poker, video 광명 출장안마 poker, roulette,

    ReplyDelete
  3. I am very impressed with your post because this post is very beneficial for me and provide a new knowledge to me.

    List of Top 10 Pharma Companies in Chandigarh
    List of Top 10 Pharma Companies in Chandigarh

    ReplyDelete