MSME योग्यता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़, शुल्क और फीस

हमारी भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन(udyog aadhar registration) की शुरू कर रखा है. इसके लिए सरकार ने उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल लांच कर रखा है, जिसके द्वारा आप आसानी से अपने उद्योग का पंजीकरण कर सकते हैं और इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं. उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन free में कर सकते हैं.




उद्योग आधार पंजीकरण के लाभ

उद्योग आधार वाले आवेदकों को मिलेगा:-

1.एक्साइज की छूट
2.प्रत्यक्ष कर कानूनों के तहत, छूट दी जाएगी
3.शुल्क में कमी के पेटेंट और ट्रेडमार्क
4.क्रेडिट गारंटी योजना
5.सरकारी योजना के लाभ जिनमें बिना गारंटी के ऋण, ऋण पर कम ब्याज दर और आसान ऋण शामिल होंगे।
6.विदेशी व्यापार में भागीदारी के लिए सरकार वित्तीय मदद प्रदान करेगी।
7.बिजली बिलों में रियायत
8.सरकारी निविदाओं के लिए आवेदन करने पर छूट।

उद्योग आधार के लिए दस्तावेज- udyog aadhaar ke documents

1.पैन कार्ड (Pan Card)
2.आधार कार्ड (Aadhar Card)
3.ड्राइविंग लाइसेंस (driving license)
4.वोटर आईड़ी (Voter Id)
5.राशन कार्ड (Ration card)
6.पासपोर्ट (Passport)
7.पार्टनरशिप दीड (Partnership Deed)
8.शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट लाइसेंसेड  (Shop and Establishment Act License)
9.रेंट एग्रीमेंट (Rent agreement)
10.NOC लेटर पुलिस एवं अन्य संस्था से  (OC letter from police and other institution)
 
रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस के बारें में समझते हैं।

1. सबसे पहले https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx वेबसाइट ओपन करें।

2.वेबसाइट ओपन करने के बाद अपना आधार नंबर और कारोबारी का नाम लिखकर वैलीटीडेट और OTP जेनरेट करें।

3.फॉर्म वैलीटीडेट होने के बाद उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जायेगा।

4.फॉर्म दो पार्ट में होगा। पहले पार्ट में कारोबारी की व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है। फॉर्म के दूसरे पार्ट में कारोबार से संबंधित सभी तरह की जानकारी मांगी जाती है।

5.दोनों पार्ट में अच्छी तरह से जानकारी भरने के बाद उसे सबमिट कर दीजिये।

6.आधार उद्योग फॉर्म सबमिट होने के बाद एक 12 अंकों का यूनिक कोड मिल जाता है, उसे ही Udyog Aadhar नंबर कहते हैं। फॉर्म सबमिट करने के 15 दिनों के भीतर कारोबारी के दिए गये एड्रेस पर Udyog Aadhar कार्ड भेजा जाता है। आधार उद्योग कार्ड का इस्तेमाल कारोबारी किसी भी लोन योजना में फॉर्म भरने के लिए कर सकते हैं। इसी कार्ड के बदौलत कारोबारियों को किसी भी योजना में लाभ देने में प्राथमिकता दी जाती है।


Post a Comment

0 Comments