इंस्टाग्राम की मदद से व्यापार को बढ़ाने के 5 स्टेप l 5 Instagram Marketing Tips to Promoting Your Business on the Internet



नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है हमारे  ब्लॉग  हेल्पर क्लब में आज हम आपसे बात करने वाले हैं की कैसे आप अपने बिजनेस को इंस्टाग्राम में प्रमोट कर सकते हो मैं यहां पर आपको पांच टिप्स दूंगा जिनको अगर आप फॉलो करते  हैं तो आप इंस्टाग्राम मार्केटिंग करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हो 

आप लोगों को इतना तो पता होगा कि हम अपने बिजनेस को इंस्टाग्राम के माध्यम से आगे तक बढ़ा सकते हैं लेकिन आपको यह समझ में नहीं आता होगा  कि इसकी शुरुआत कैसे करें क्या बुनियादी तरीके हैं जहां से हम स्टार्टिंग करें और इंस्टाग्राम का सही तरीके से यूज करके अपने बिजनेस को आगे तक कैसे  बढ़ाए 

Why Should Instagram be of Interest to Online Marketers? 




आप सभी के दिमाग में एक बात चल रही होगी वह बात है कि हम इंस्टाग्राम के माध्यम से मार्केटिंग क्यों करें तो मैं आपको कुछ बातें बताना चाहूंगा दोस्तों इंस्टाग्राम  बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिस पर 1 बिलियन एक्टिव यूजर है इंस्टाग्राम के माध्यम से आप फोटो वीडियोस डाल सकते हैं तो आपने एक बात तो सुनी होगी कि जो हमारा दिमाग है वह सिर्फ उन चीजों को जल्दी याद रखता है जो कि पिक्चर फॉर्म में होती हैं या वीडियो फॉर्म में होती है रिटेन  कंटेंट लोगों को जल्दी याद नहीं होता बल्कि वीडियो देखकर चीजें जल्दी समझ में आती हैं फोटो देखकर चीजें जल्दी समझ में आती है और इंस्टाग्राम के माध्यम से आप अपनी बात को या अपने बिजनेस को या अपने प्रोडक्ट को अपने टारगेट ऑडियंस को जल्दी से समझा सकते हो 

आप लोग कहोगे कि रोहित भाई फेसबुक भी तो है व्हाट्सएप भी तो है टेलीग्राम भी तो है हाइक भी तो है इसके अलावा और भी तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है लेकिन आप सिर्फ इंस्टाग्राम का क्यों बता रहे हो तो भाइयों मैं यहां पर सिर्फ इंस्टाग्राम का आर्टिकल लिख रहा हूं वैसे मैंने आपको फेसबुक मार्केटिंग इंस्टाग्राम मार्केटिंग सभी मार्केटिंग अच्छी तरीके से सिखाइ है उन   आर्टिकलओं को आप इसी ब्लॉग पर पढ़ सकते हो   

1. Customize Content for Your Intended Audience 




तो दोस्तों सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए अपना कंटेंट तैयार करना है लेकिन कंटेंट तैयार करने का मतलब यह नहीं कि आप फोटो डालना स्टार्ट कर दो वह भी अपने बिजनेस के अपने प्रोडक्ट के  अपनी सर्विस के, आपको जो भी फोटो डालने हैं वह बहुत ही यूनिक, बहुत ही अट्रैक्टिव बनाने हैं उसके बाद आपको उनमें फिल्टर भी यूज करनी है उसके बाद जब आप प्रोडक्ट पोस्ट कर रहे हो तो आपको अच्छे-अच्छे hastag  यूज़ करने है  जिससे कि आपके कंटेंट के वायरल होने के चांस बढ़ जाएं 

2. Direct People to Your Link Wisely 


दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि आप पोस्ट करते  टाइम कोई भी लिंक नहीं दे सकते ना ही आप कमेंट में कोई लिंक दे सकते हो तो आपको एक काम करना है आप अपने प्रोडक्ट तो पोस्ट करिए लेकिन आप डिस्क्रिप्शन में लिख सकते हैं की लिंक बायो में दिया है और दोस्तों इंस्टाग्राम में आप अपने बायो  में लिंक दे सकते  हैं आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक भी दे सकते  हैं आप अपने फेसबुक पेज का भी लिंक दे सकते  हैं आप अपनी वेबसाइट का भी लिंक दे सकते हैं लेकिन यह सभी लिंक आप सिर्फ अपने बायो  में दे सकते हैं 

दूसरा तरीका दोस्तों जब आप किसी अपनी पोस्ट को प्रमोट करते हो तो उस समय भी आप अपने लिंक  को  दे सकते हो मैं तो आपसे कहना चाहूंगा कि अगर आपकी वेबसाइट है तो आप अपनी वेबसाइट का लिंक दीजिए जिससे आपके प्रोडक्ट या आपकी सर्विस को कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट से खरीद सके आप अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते  हैं या प्रमोशन करते टाइम दे सकते हैं 

3. Limit Text Descriptions and Messages to the Bare Essentials 


दोस्तों आप जब भी कोई पोस्ट कर रहे हो तो आपको कम शब्दों में पूरी बात लिख देनी है क्योंकि आज के समय में सभी लोग बहुत ही ज्यादा बिजी हैं अगर आप कम शब्दों में पूरी बात लिख दोगे तो लोग आपकी सर्विस या आपके प्रोडक्ट में अपना इंटरेस्ट दिखाएंगे और अगर आप बहुत बड़ा टैक्स डिस्क्रिप्शन लिखोगे तो लोग बोर हो जाएंगे और आपकी पोस्ट को नहीं देखेंगे जिससे  व्यापर को लोस होगा 

4. Maximize Engagement Opportunities 


दोस्तों आपको इंगेजमेंट बढ़ाना है जिससे कि इंस्टाग्राम आपकी पोस्ट और प्रोफाइल को वायरल करें लेकिन आप सोच रहे होंगे की आप कैसे इंगेजमेंट बढ़ा सकते  हैं तो दोस्तोंइसके  लिए आपको अच्छे-अच्छे hastag  उपयोग करने होंगे और जब भी आप कोई प्रोडक्ट पोस्ट कर रहे हो तो camparision  वाली पोस्ट करिए और लोगों से बोलिए कि आप को इनमें से सबसे अच्छी कौन सी सर्वेश या प्रोडक्ट लग रहा है तो लोग आपकी पोस्ट पर कमेंट करेंगे और इंगेजमेंट आपका ऑटोमेटिक बढ़ने लगेगा 

लोगों को आप फॉलो करने के लिए बोल सकते  हो आप अपनी प्रोफाइल का पेड प्रमोशन या बूस्ट कर सकते हो जिससे कि लोग आपकी प्रोफाइल को फॉलो करें और भविष्य में आप जो कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस के फोटो अपलोड करें तो वह लोग आपसे क्वारी  कर सकें और आप उनसे बात करके अपने प्रोडक्ट और अपनी सर्विस को बेच  सकें 

आप फेसबुक व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से लोगों को बोल सकते  हैं कि वह आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और आपकी सर्विस का आनंद उठाएं 

5. Constantly Test and Track 


तो दोस्तों यह अंतिम स्टेट है आप जो भी एक्टिविटी अब तक करते आयो हो इंस्टाग्राम पर उनका फाइनल रिजल्ट आपको समय-समय पर चेक करना है फिर आपको यह पता लगाना है कि आपका कौन सा तरीका आपको सबसे ज्यादा आर्डर दिला रहा है आपका कौन सा तरीका आपकी पोस्ट को वायरल कर  रहा है आपका कौन सा तरीका आपके फोटो को वायरल कर  रहा है यह आपको पता करना है 

जब आप यह चीजें पता करने लगोगे तो आपको निम्नलिखित बातें पता चलेंगी जिनका उल्लेख है हम नीचे दे रहे हैं 



The best times to post Instagram photos
The appropriate frequency for your posts
The success rate of different hashtags
The best captions and best action words within captions
Call-to-action (CTA) conversion rates of different campaigns

Post a Comment

0 Comments