5 स्टेप ऑनलाइन व्यापार शुरू करने के l 5 Steps to Starting an Online Business



नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है हमारे  ब्लॉग  हेल्पर क्लब में आज दोस्तों हम बात करने वाले हैं कि अगर आप ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करना चाह रहे हैं तो हम आपको 5-step बताएंगे जिन  को अगर आप फॉलो करते हो तो आपका जो बिजनेस स्टार्ट होगा वह बहुत ही अच्छा बिजनेस होगा और आप अपने बिजनेस में सफल हो जाओगे तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं आगे की चीजों के बारे में 

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा आज का समय इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का समय आ गया है आज के समय में वह व्यवसाय जो इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के माध्यम से चलता  हैं उनकी ग्रोथ सबसे ज्यादा है तो अगर आपके दिमाग में भी ऐसा कोई सवाल आ रहा है कि हमारा जो बिज़नेस है अगर हम उसे इंटरनेट या ऑनलाइन के माध्यम से शुरू करें या अगर आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाह रहे हैं और यह  सोच रहे हैं कि क्यों ना इंटरनेट एंड टेक्नोलॉजी की सहायता लेकर हम उस व्यवसाय को शुरू करें तो कैसा रहेगा तो इसी की बात आज  इस आर्टिकल में करने वाले है  आपको कुछ स्टेप बताएंगे वह आप को फॉलो करने हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को 

 1. Market Research and Expert Advice 



तो दोस्तों सबसे पहले आपको मार्केट की रिसर्च करनी है और कुछ एक्सपर्ट्स की एडवाइस लेनी है तो ये  दोनों शब्दों को मैं अलग से आपको समझाता हूं जिससे आपको आसानी से यह चीजें समझ में आ जाए तो सबसे पहली  चीज आपकी है मार्केट रिसर्च तो दोस्तों मार्केट रिसर्च का मतलब है कि अगर आप कोई भी बिजनेस ऑनलाइन में स्टार्ट करना चाह रहे हो या कोई भी प्रोडक्ट आप ऑनलाइन सेल करना चाह रहे हो तो आपको पहले  रिसर्च करनी है कि मार्केट में या  ईटरनेट मार्केट में  कि  लोग किस तरीके से सेल कर रहे  हैं किस तरीके से वह अपने प्रोडक्ट को बेच रहे  हैं क्या क्या यूज कर रहे  हैं उनको कितना फायदा हो रहा है इंटरनेट पर सेल करने से 

इसके अलावा आपको एक तरह से मार्केट रिसर्च ऐसे भी करनी है कि आप मार्केट में जाओ बढ़िया प्रोडक्ट रिसर्च  करो और  बढ़िया क्वालिटी का प्रोडक्ट देखो और जहां से आपको कम कीमत में प्रोडक्ट मिले ऐसी मार्केट का रिसर्च करो अगर आप का प्रोडक्ट अच्छा है क्वालिटी अच्छी है और कस्टमर सेटिस्फाई होता है तो  आपके प्रोडक्ट को देखकर और प्रोडक्ट की प्राइस सही है दूसरे कम्पटीटर  के मुकाबले तो आप ई-कॉमर्स में  सफल हो जाओगे 

भाई अब बात आती है दूसरे शब्द की एक्सपर्ट एडवाइस, आपको क्या करना है की आपने मार्केट की रिसर्च तो कर ली अब आपको कुछ ऐसे एक्सपर्ट देखनी है जो इस फील्ड में बहुत टाइम से काम कर रहे हैं अब उनसे एडवाइज लेनी है  कि देखो हमारे पास यह प्रोडक्ट भी है हम हम यहां पर प्रोडक्ट लाएंगे और हम यहां पर सेल करेंगे आप हमें सजेशन दो  हम कैसे कैसे क्या-क्या करें क्योंकि आपको बहुत टाइम का एक्सपीरियंस है इंटरनेट एंड टेक्नोलॉजी के फील्ड में तो वह एक्सपर्ट आपको एक अच्छी सलाह देंगे अच्छा गाइड  करेंगे इसके बाद आपको दूसरा स्टेप फॉलो करना है 

2. A Functional Website 


तो दूसरा स्टेप  है कि अगर आप अपनी कोई प्रोडक्ट या कोई सर्विस या कोई भी चीज ऑनलाइन सेल करना चाह रहे  हो तो आपको वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी बिना वेबसाइट के आपको प्रोडक्ट सेल नहीं कर पाओगे तो यहां पर भी दो बातें आपके सामने निकल कर आती हैं एक तो आप अपनी खुद की वेबसाइट बना लीजिए और दूसरा ई-कॉमर्स कंपनी है  उनकी वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर दीजिए सेल के लिए लेकिन यहां पर एक प्रॉब्लम फिर से आती है कि अगर हम दूसरे की वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट लिस्ट करेंगे तो उनको 15 से 20 पर्सेंट कमीशन देना पड़ेगा तो यह भी एक प्रॉब्लम है क्यों ना हम एक बार इन्वेस्ट करके अपनी खुद की कॉमर्स वेबसाइट बनवा लें 

तो दोस्तों बहुत सारे लोग यह भी कहेंगे कि हम पैसे खर्च करके वेबसाइट नहीं बनवाना चाहते तो आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर दो-चार दिन अच्छे से वीडियो देखोगे तो आप खुद की एक ही कॉमर्स वेबसाइट आसानी से बना सकती हो आप फ्री में blogsport.com नाम की वेबसाइट से भी अपनी खुद की इकॉमर्स वेबसाइट फ्री में बना सकते हो 

लेकिन दोस्तों अगर आप को एकदम प्रोफेशनल वेबसाइट डिजाइन करनी है तो आप वर्डप्रेस नाम की वेबसाइट के माध्यम से अपनी खुद की एक ई कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हो जिसका लुक  एकदम प्रोफेशनल होगा लेकिन वर्ल्ड प्रेस एक पेड प्लेटफार्म है  यहां पर अगर आप वेबसाइट बनाते हैं तो आपको पैसे देने होंगे यह फ्री में प्लेटफॉर्म नहीं है लेकिन यहां पर जो वेबसाइट बनती है वह आपकी बहुत ही अच्छी बनती है बहुत ही दिखने में अच्छी होती है फास्ट रेस्पॉन्स होता है इस वेबसाइट का तो आप यहां पर अपनी ई  कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हो 



3. Learn About Your Competition 


अब दोस्तों आता है थर्ड स्टेप थर्ड स्टेप  में हम बता रहे हैं कि आपको यह रियलआइज करना है और यह पता लगाना है कि जिस फील्ड में आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर रहे हो जिस प्रोडक्ट कैटिगरी को लेकर आप अपना बिजनेस कर रहे हो उस फील्ड में आपका कम्पटीटर  कौन है कौन सा ऐसा कम्पटीटर  है जो सबसे ऊपर है फिर आपको जब यह पता चल जाएगा कि यह कंपीटीटर जो टॉप 10  में आ रहे हैं  तो आप पहले तो सभी के नाम लिखिए  लेकिन ये याद रखना  जो हमारी बिज़नेस कैटेगरी  से रिलेटेड है 

उसके बाद आपको यह देखना है कि इन कम्पटीटर  ने ऐसा क्या किया है जो यह टॉप रैंकिंग में आ गये है या क्यों इनकी  सेल सबसे ज्यादा हो रही है यह बात  बैठ के आपको ध्यान लगाकर सोचना है कि ऐसा क्या इन्होंने किया है जिसकी वजह से इनकी सेल  ज्यादा हो रही है जब आप इस चीज का पता लगा लोगे तो वह चीजें भी आपको अपनी नोटबुक में लिख लेनी है इन्होंने यह चीजें की है जिनकी वजह से इनकी आज जो इतनी  सेल हो रही है  सबसे ज्यादा सेल कर रहे हैं यह लोग 

अब आपको सोचना है मैं ऐसा क्या कर सकता हूं जो यह नहीं कर रहे मैं वो चीजें तो करूंगा जो यह लोग कर रहे हैं लेकिन इसके अलावा में ऐसा क्या करूंगा जो यह  नहीं कर रहे क्योंकि आपको अगर उनसे ऊपर पहुंचना है तो आपको कुछ ऐसा करना होगा कि वह टॉप वाले नीचे रह जाएं क्योंकि अगर आप सेम उनके जैसा करोगे तो उनके बराबर पहुंच पाओगे उन  से ऊपर नहीं निकल पाओगे ऊपर निकलना है तो वह कर रहे हैं उससे भी कुछ अच्छा कुछ यूनिक करना पड़ेगा तो आपको ध्यान लगाना है कि ऐसा क्या  कर सकते  है हम जो सामने वाला जो टॉप में आ चुका है उसने जो किया है वह तो हम फॉलो करेंगे उसके अलावा भी हमें कुछ चीजें ऐड कर देना और हमें अपने प्रोडक्ट की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर देनी है 

4. Don't Skimp on the Sales and Marketing! 


आपको नेक्स्ट स्टेप जो फॉलो करना है यह आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन मैं अच्छे से एक्सप्लेन करने की कोशिश करूंगा आपको कभी भी सेल और मार्केटिंग में कंजूसी नहीं करनी आपको एक चीज बताना चाहूंगा कि जितनी ज्यादा प्रोडक्ट की मार्केटिंग होती है उतनी ज्यादा प्रोडक्ट की सेल होती है अगर आप मार्केटिंग पर फोकस कर ले तो सेल ऑटोमेटिक जनरेट होने लगती है अब मार्केटिंग करने के लिए आपको बहुत चीजें फॉलो करनी  पड़ेगी और सेल जनरेट करने के लिए भी बहुत सारी चीजें फॉलो करनी  होंगी मार्केटिंग से काम नहीं चलेगा आपको सेल पर फोकस करना पड़ेगा 

सेल के टारगेट बड़े बनाओ आप लोग कहोगे कि यह क्या बात कर दी आप बड़े  सेल के टारगेट बनाओ जी हां जैसा आप सोचोगे वैसा आप करोगे जैसा आप खाओगे  वैसा आप का दिमाग चलेगा जैसा आप  कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा जितनी मेहनत करोगे उतना पैसा कमाआओगे जितनी बड़ी कंपनी में काम करोगे उतनी ज्यादा सफलता मिलेगी जितनी ज्यादा बड़ा  टारगेट सोचोगे उतना ज्यादा सेल टारगेट अचीव करोगे मेरी  सभी को यह बात समझ में आ चुकी होगी कि मैं क्या कहा  रहा हूं समझे  या नहीं जब तक आप सेल के टारगेट बड़े नहीं रखोगे तब तक आप बड़े टारगेट अचीव नहीं करोगे क्योंकि आज अगर आपने छोटा टारगेट रख दिया और वह छोटा टारगेट पूरा हो गया तो आप खुशी के मारे झूम जाओगे कभी जिस  इंसान एक बार छोटे टारगेट अचीव  हो गया बो बाद में  मेहनत करना कम कर देता है और अगर आप का टारगेट अचीव हो गया तो आपकी मेहनत डाउन हो जाएगी टारगेट बड़ा  होने चाहिए 

5. Maximize Your Own Effort! 




भैया आज की तो बिजनेसमैन की कहानी कुछ अलग है होता क्या है बिजनेस थोड़ा सा सफल हुआ  बिजनेसमैन सो जाते हैं बो सोचते है  भाई क्या करना है मेरे को  उन्हें तो मतलब यह सारा काम में करुगा तो एम्प्लोयी क्या करेंगे अब यह एंप्लोई जो मेरे नीचे लगी है यह मेहनत करेंगे अगर मैं काम करूंगा तो सभी लोग यह कहेंगे कि यह तो बिजनेसमैन है यह कैसे काम कर रहा है तो  एम्पलाई पर काम करवाए लेकिन यह सच नहीं है यह बहुत बड़ा झूठ है जो आपके बिजनेस आपकी जिंदगी आपके प्रोफ्फिशन आपके पैसे को बर्बाद कर देगा तो आपको खुद ही मेहनत करनी है साथ ही साथ अपने एंपलॉयी  से मेहनत करानी है आपने गाड़ी में एक नियम सुना होगा हम बस में जाते हैं तो बस में एक नियम होता है कि अगर पीछे वाले  यात्रीगाड़ी में  सो जाएंगे तो ड्राइवर को भी नींद आ जाएगी जो मैन चालक है लेकिन यहाँ पर तो उल्टा हो रहा है बिजनेसमैन सो रहा है जो की खुद गाड़ी का ड्राइवर है अगर ड्राइवर सोयेगा तो गाड़ी की क्या हालत होगी ये आप सोच सकते हो

तो दोस्तों यहाँ आर्टिकल आप को कैसा लगा हमे कमेंट कर के जरूर बताये 

Post a Comment

0 Comments