ई बुक बेचकर पैसे कैसे कमाए l E Book Se Paise Kaise Kamaye l How to Make Money Selling Ebooks Online



नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग हेल्पर क्लब में  आज हम बात करने वाले हैं कि कैसे आप ई  बुक से पैसा कमा सकते हैं कैसे आप ई बुक लिखोगे कैस आप ई  बुक सेल करोगे यह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है चलिए तो शुरू करते हैं और जानते हैं यह सारी जानकारियों के बारे में



दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा इंटरनेट का समय आ गया है लोग हर चीज इंटरनेट के माध्यम से देखना और पढ़ना चाहते  हैं आज के डिजिटल जमाने में इंटरनेट का उपयोग हर कोई व्यक्ति कर रहा है ऐमेज़ॉन ने वी अपनी एक कंपनी लॉन्च कर दी जोकि की ई  बुक सेल करने में लोगों की मदद करती है जिसका नाम किंडल रख दिया है



What Are Ebooks?


तो दोस्तों सबसे पहले बात करेंगे कि ई बुक क्या होती है दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा यह दो अलग-अलग शब्द हैं पहला शब्द है ई  और दूसरा शब्द  है बुक  यहां पर ई  का मतलब है इलेक्ट्रॉनिक या हम इसे इंटरनेट भी बोल सकते हैं और बुक का मतलब है किताब अर्थात एक ऐसी किताब जोकि इलेक्ट्रिकल डिवाइस  द्वारा बनाई जाए और जिसको हम इलेक्ट्रॉनिकल डिवाइस के माध्यम से पढ़ सकें

उदाहरण के लिए मैं आपको समझाना चाहूंगा जैसे आप कोई बुक लिखते हो और उसको लिखने के बाद आप उसे टाइप करके एक फाइल बना देते हो और उस फाइल को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर देते हो तो यह आपकी एक ई  बुक बन जाती है जिसको कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में या अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके पड़ सकता है तो आजकल बहुत सारे लोग ई बुक लिख  कर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं यहां पर अगर आप एक बार ई  बुक लिखते हो  और उस ई  बुक को ऑनलाइन सेल के लिए लगाते हो तो उस बुक को जो   आपने पीडीएफ में कन्वर्ट करके सेल  के लिए लगाई है उसको जब तक लोग खरीदेंगे जब तक आपके पास पैसा आता रहेगा

Starting an Ebook Business — Where You Sell

दोस्तों अब बात करते हैं कि कैसे आप ई बुक का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो तो चलिए इस आर्टिकल को पढ़ना स्टार्ट करते हैं और अपने काम के बातें करना भी स्टार्ट करते हैं

तो सबसे पहले दोस्तों आपको यह सोचना है कि आपको ई  बुक किस टॉपिक पर लिखनी है जब आप यह सोच लो तो आपको अपनी ई बुक लिखना शुरु कर देना है

जब आपकी ई बुक लिख जाए तो आप उसे दोबारा से चेक कर लीजिए कि कहीं उसमें कुछ गलतियां तो नहीं रह गई जब आप चेक कर लोगे तो उसके बाद आप अपनी ई बुक को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हो

इसके बाद आपको अपनी ई बुक का कवर फोटो तैयार करना है जिसको देखने के बाद लोगों को समझ में आ सके कि बुक के अंदर आपने क्या लिखा है या इसको कोई खरीदेगा तो उसे क्या चीजें सीखने को मिलेंगे जैसे कि आपने बहुत सारी किताबों के कवर देखे  होंगे ऐसे ही आपको भी अपनी ई  बुक का कवर तैयार कर लेना है

जब आप अपनी ई बुक का  कवर तैयार कर लोगे तो आपको अपने ई  बुक के बारे में शॉर्ट डिस्क्रिप्शन तैयार करना है जिससे की बुक खरीदने बाले को यह पता चल जाए कि  ई  बुक  उसके काम की है या नहीं तो आप अपने ई  बुक का शॉर्ट डिस्क्रिप्शन लिखकर तैयार कर सकते हैं

उसके बाद आपको अपने ई  बुक मैं जो टॉपिक कवर किए हैं उसकी एक सारणी बना लेनी है और उसमें वह सभी टॉपिक लिख देने हैं जो कि आपके बुक के अंदर लिखे हुए हैं

इतना करने के बाद अब बात आती है ई बुक को सेल करने की जिससे कि आपकी कमाई हो सके तो अब आपको अपनी बुक को सेल करने के लिए लिस्ट करना है

तो आपको किंडल नाम की वेबसाइट पर जाना है और वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन कर देना है किंडल भी अमेजॉन की वेबसाइट है किंडल के माध्यम से आप ई  बुक सेल कर सकते हो रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपनी ई  बुक को सेलिंग के लिए लगा सकते हैं

जब आपकी ई  बुक कैंडल पर सेलिंग के लिए लिस्ट हो जाएगी तो कोई भी व्यक्ति आप की ई बुक को  किंडल से खरीद सकता है और जब कोई व्यक्ति आपकी बुक को खरीदेगा तो उसको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा जैसे ही वह बुक  को खरीदने के लिए पेमेंट करेगा तो  वह पैसा आपके अकाउंट में किंडल कंपनी द्वारा भेज दिया जायेगा

दोस्तों दूसरा तरीका है आप इंस्टामोजो नाम की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लीजिए वहां पर भी आप अपनी ई बुक सेल कर सकते हैं और जब आपके इंस्टामोजो अकाउंट से कोई भी आपकी ई बुक को खरीदेगा तो उसका पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा

अगर आपको ई बुक से बहुत ज्यादा पैसा कमाना है तो आपको कुछ चीजें फॉलो करनी पड़ेगी जो मैं आपको यहां पर बता रहा हूं तो उन चीजों को अगर आप फॉलो करते हैं तो आप अपनी ई बुक  के माध्यम से हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं वह भी सिर्फ एक ही बुक से   

Where to Get Your Content – The First Step to Creating Your Bestseller




तो दोस्तों सबसे पहले आपको इबुक लिखने से पहले आपको यह देखना है कि मैं जो  बुक लिख रहा हूं उसके लिए मुझे कंटेंट कहां से मिलेगा आपको अपनी ई  बुक बहुत ही अच्छी लिखनी है जो की  लोगों के काम आ सके लोगों को आप की बुक से फायदा हो अपनी बुक में जरूरी बातें लिखी है जो हर किसी को ना पता हो आप जब बुक लिखें तब अपना फायदा सोचकर बुक ना लिखे बल्कि सामने वाले जो इस बुक को पड़ेंगे उनका फायदा सोच के अपनी बुक को लिखें

दोस्तों जब आप अच्छी बुक लिख देते हो जो कि दूसरों के लिए उपयोगी भी है तो आप बेस्ट सेलर बन जाओगे तो आप जिन प्लेटफार्म पर बेस्ट सेलर बन जाओगे तो वह प्लेटफार्म आपकी बुक को ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाएंगे जिससे कि आपकी बुक ज्यादा से ज्यादा सेल होगी और आप वहां से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाओगे तो हमेशा अपने बुक का कंटेंट अच्छा लिखिए तभी आपकी अच्छी रेटिंग होगी और अच्छी रेटिंग होगी तभी आप इस फील्ड में सफल हो पाओगे

Marketing Your Ebook


जब लोग शुरुआत में बुक लिखते हैं और उसके बाद बेचने के लिए लगाते हैं तो उनकी बुक ज्यादा नहीं सेल होती तो वह परेशान होने लगते हैं वह सोचते हैं कि हमने 1 महीने मेहनत करके यह ई  बुक लिखी लेकिन हमने इससे कुछ नहीं कमा पाए  तो दोस्तों जब आप अपनी बुक लिख दो और सेलिंग के लिए लिस्ट कर दो तो आपको अपनी बुक की मार्केटिंग करनी है मार्केटिंग आप फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप हाइक टिक टॉक यूट्यूब की सहायता से कर सकते  हैं जितनी अच्छी आप मार्केटिंग करोगे उतना ज्यादा लोगों को आपकी ई  बुक के बारे में पता चलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ई बुक को खरीदेंगे और आप भी ज्यादा से ज्यादा पैसा वहां से कमा लोगे

चलिए मैं कुछ बातें और बताता हूं जो कि आपको बुक लिखने से पहले याद रखनी है जिससे कि आप अपने द्वारा लिखी गई ई  बुक से अच्छा खासा पैसा कमा सको

तो दोस्तों आपको उस टॉपिक पर अपनी बुक लिखनी है जिसकी नॉलेज आपको हो आप दूसरों को देखकर अपनी बुक को मत लिखिए आप उसी टॉपिक पर बुक लिखिए जिसकी नॉलेज आपको अच्छी है जिस फील्ड  का आपको बहुत अच्छा एक्सपीरियंस है

दोस्तों आप अपनी बुक में बातों को ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर ना बोलें कम शब्दों में अगर आप पूरी बात लिखेंगे तो लोगों के समय की बचत होगी और वह लोग कम समय में बहुत ज्यादा सीख जाएंगे इससे आपकी बुक को ज्यादा पसंद करेंगे और आपकी बुक की माउथ पब्लिसिटी करेंगे

दोस्तों आपको अपनी ई  बुक बहुत ही सिंपल भाषा में लिखनी है आपको कठिन शब्दों का उपयोग नहीं करना आपको कभी भी ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना जिसकी वजह से जिन्होंने वह ई  बुक खरीदी है उनको डिक्शनरी का उपयोग करना पड़े आपके शब्दों को समझने के लिए तो हमेशा बहुत ही साधारण भाषा में अपनी बुक  को लिखिए

आप को अपनी ई बुक का कवर बहुत ही ज्यादा प्रोफेशनल बनाना है क्योंकि अंग्रेजी में एक कहावत है की फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन क्योंकि आपकी बुक का जो कबर होता है वही फर्स्ट इंप्रेशन होता है अगर आपके बुक का कवर खराब हुआ तो फर्स्ट इंप्रेशन ही आपका खराब हो जाएगा और लोग आपकी बुक को खरीदेंगे नहीं तो आपको कवर बहुत ही अच्छा बनाना है



तो दोस्तों यह थी ई बुक के बारे में पूरी जानकारी आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद

Post a Comment

1 Comments