ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी l What is Dropshipping | How does Drop shipping work?

नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग  हेल्पर क्लब में  मैं रोहित शर्मा आप सभी के साथ जुड़ चुका हूं आज हम बात करने वाले हैं कि आप कैसे अपना ऑनलाइन ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं तो यहां पर मैं आपको 2 तरीके बताऊंगा एक में तो आपको पैसा लगाकर अपना ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट करोगे और दूसरा आप फ्री में घर बैठे अपना ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और जानते हैं ड्रॉपशिपिंग के बारे में पूरी जानकारी 


ड्रॉपशिपिंग क्या है l Dropshipping Kya Hai? 


ड्रॉपशीपिंग एक खुदरा पूर्ति विधि है जहां ड्रॉपशिप्पिंग करने बाला  स्टॉक में बिकने वाले उत्पादों को नहीं रखता है। इसके बजाय, जब कोई ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस करने बाला किसी उत्पाद को बेचता है, तो वह तीसरे पक्ष से आइटम खरीदता है और इसे सीधे ग्राहक को भेज दिया जाता है। नतीजतन, व्यापारी उत्पाद को कभी नहीं देखता या संभालता है।

ड्रापशीपिंग और मानक खुदरा मॉडल के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि बेचने वाला व्यापारी स्टॉक या खुद की इन्वेंट्री नहीं रखता है। इसके बजाय, व्यापारी एक तीसरे पक्ष से आवश्यकतानुसार इन्वेंट्री खरीदता है - आमतौर पर थोक व्यापारी या निर्माता - ऑर्डर पूरा करने के लिए होते है । 

तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि ड्रॉपशिपिंग क्या है 


ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है What is Dropshipping Business ? 

दोस्तों ड्रॉपशॉपिंग  बिजनेस में आप घर बैठे बिना ऑफिस के बिना स्टॉक के अपना बिजनेस शुरू कर सकते  हो चलिए आपको सरल भाषा में समझाता हूं दोस्तों बहुत सारे मैन्युफैक्चरर पूरे विश्व में हैं और उनको अपनी सेल बढ़ानी है तो वह लोग आप जैसे लोगों को सुविधा देते हैं कि आप लोग हमारे प्रोडक्ट्स  को सेल कराने में सहायता करो या ज्यादा से ज्यादा सेल कराओ तो हम आपको फिक्स कमीशन देंगे या आप जो भी मार्जन रखना चाहो वह रख सकते हो हम आपको फिक्स  प्राइस देंगे उससे ज्यादा पर आप इसे बेचते  हो तो वह आपका प्रॉफिट होगा यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है आपको सिर्फ और सिर्फ कस्टमर लाने  होते हैं बाकी का सारा काम मैन्यूफैक्चर करता है मैन्युफैक्चरर ही आपके कस्टमर तक प्रोडक्ट डिलीवरी कराता है वही पेमेंट लेता है सारे काम वही करता है बस आपका जो कमीशन होता है वह आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है 

मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा विदेशों में इस बिज़नेस को  ड्रॉपशिपिंग बोला जाता है और भारत में रीसेलिंग बोला जाता है दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा कि आप फ्री में ड्रॉप्सशिपिंग  व्यापार कैसे कर सकते  हैं और वह भी बिल्कुल फ्री में 

ड्रॉपशिप्पिंग  व्यापार कैसे करें l How To Start Dropshipping Business ? 


तो दोस्तों भारत में भी बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो आपको ड्रॉपशिपिंग  व्यापार शुरू करने की सुविधा देती हैं इनके साथ मिलकर आप अपना ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं यह कंपनियां आपको प्रोडक्ट के फोटो देंगे और आप उन प्रोडक्ट के फोटो को व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम या किसी अन्य प्लेटफार्म पर शेयर करके लोगों से आर्डर ला सकते  हो और यह आर्डर आपको इन ड्रॉपशिपिंग कंपनियों के एप्लीकेशन में लगाने होंगे और आप जितने में प्रोडक्ट को बेच  रहे हैं वह प्राइस भी आपको वहां पर लिखनी होगी उसके बाद आपको अपने कस्टमर का ऑर्डर उसका एड्रेस डाल के प्लेस  कर देना है 

इसके बाद यह ड्रॉपशिपिंग कंपनियां उस प्रोडक्ट को आपके  कस्टमर तक डिलीवर करा देंगे और आपके कस्टमर से पेमेंट ले लेंगे उसके बाद आपका जितना भी मार्जन होता है वह आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा जो बैंक अकाउंट आप इनके एप्लीकेशन में दोगे उस बैंक अकाउंट में यह पेमेंट कर देंगे 

आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल कर पाओगे  उतना ज्यादा प्रॉफिट आपको होगा नीचे मैं आपको भारत के 3 ड्रॉपशिपिंग एप्लीकेशन के डाउनलोड  लिंक दूंगा आप वहां से उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं 







दोस्तों अब मैं आपको बताने वाला हूं अगर आप किसी भी विदेश की कंपनी के साथ ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करना चाहते हैं तो मैं एक चाइना की कंपनी के साथ आपको ड्रॉप शिपिंग  बिजनेस शुरू करने की सलाह दूंगा चाइना की कंपनी का जो एप्लीकेशन है उसका लिंक नीचे दिया है डाउनलोड वाले बटन पर ओके करके उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते  हैं 



आपको इन कंपनियों के एप्लीकेशन डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल सबमिट करनी है और उसके बाद आपको इनके प्रोडक्ट को शेयर करना और सेल करना स्टार्ट कर देना है तुरंत आपकी कमाई स्टार्ट हो जाएगी 


अब दोस्तों बात आती है के पेड ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे करें और फ्री और पेड ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के क्या फायदे हैं चलिए तो शुरू करते हैं और जानते हैं की पैसे देकर ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे करें और उस बिजनेस के क्या फायदे हैं दोस्तों 

शोपिफाई क्या है what is shopify ? 


दोस्तों शोपिफाई एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको ड्रॉपशिपिंग करने की सुविधा देता है और यह एक ऐसा प्लेटफार्म आपको प्रोवाइड करता है जहां पर आप कुछ ही घंटों में अपना ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू कर सकते हो लेकिन शोपिफाई आप से पैसे लेता है अपना ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट करने के और शॉपीफाई आपसे हर महीने उनके प्लेटफार्म को यूज करने का चार्ज लेता है लेकिन मैंने ऊपर आपको फ्री वाले प्लेटफार्म बताएं तो आप सोच रहे होंगे फ्री और पैसे देकर ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करने में क्या अंतर है या आप सोच रहे होंगे कि अगर हम पैसे देकर शॉपीफाई  के साथ ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करेंगे तो हमें क्या फायदा मिलेंगे तो चलिए बात करते हैं 

शोपिफाई के फायदे l benefits of shopify ? 


दोस्तों शॉपीफाई से ड्रॉपशिपिंग बिजनेस बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं यहां पर आप कुछ ही घंटों में अपना ड्रॉपशिपिंग बिजनेस सेटअप कर सकते हो 

दोस्तों शोपिफाई पर आपकी वेबसाइट भी बन जाती है जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट लिस्ट करके बेचते  हो 

शोपिफाई की हेल्प से आप अपने प्रोडक्टों को विदेशों में भी बेच  सकते  हो 

शोपिफाई आपको बहुत सारी कंपनियों के साथ टाईअप करा देता है जिससे आप उनके प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट के माध्यम से सेल कर सकते हो 

शोपिफाई पर आपको प्रोफेशनल वेबसाइट मिल जाती है इसके साथ-साथ आप पेमेंट गेटवे भी मिल जाता है 

शॉपफाई पर आपको बहुत सारी प्लगिंग मिल जाती हैं जो आपकी वेबसाइट को प्रोफेशनल लुक देती हैं 

शोपिफाई आपको 24 * 7 आवर कस्टमर सपोर्ट देता है 

तो दोस्तों यह थी  शोपिफाई के कुछ फायदे यह तो बस कुछ  है इसके अलावा बहुत ही ज्यादा इसके फायदे हैं 

फ्री में ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करने के क्या फायदे हैं  


दोस्तों अगर आप फ्री में अपना ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू कर रहे हो तो भी आपको बहुत सारे फायदे आपको यहां पर मिल जाते हैं तो चलिए उनकी भी बात कर लेते हैं और आज मैं आपको समझाता हूं कि अगर आपके पास पैसा नहीं है और आप  बिजनेस करना चाह रहे हो तो उस टाइम पर आपको फ्री ड्रॉपशॉपिंग के  क्या-क्या फायदे मिल जाएंगे 

सबसे पहले दोस्तों आप बिना पैसे के अपना ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं यह भी एक बहुत बड़ा फायदा है क्योंकि लोग अक्सर सोचते हैं कि बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत होती है लेकिन फ्री में भी आप अपना ड्रॉपशिपिंग व्यापार शुरू कर सकते हैं 

दोस्तों यहां पर आपको ड्रापशिपिंग  व्यापार शुरू करने के लिए सिर्फ और सिर्फ इन कंपनियों के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है और एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप इनके प्रोडक्ट को फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम बगैरा के माध्यम से शेयर करके पैसे कमा सकते हो 

दोस्तों फ्री ड्रॉपशॉपींग बिजनेस में भी आपको कस्टमर हेल्प लाइन मिल जाती है जिससे आप अपनी  क्वारी कर सकते हैं और ज्यादा जानकारी के लिए आप उनसे  कभी भी कॉल कर सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं वह आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश जल्दी से जल्दी करते हैं 

दोस्तों फ्री ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कोई ज्यादा नॉलेज की जरूरत नहीं है और कोई भी लेडीस घर बैठे बैठे अपना व्यापार शुरू कर सकती है बहुत ही आसानी से यहां बिज़नेस  शुरू हो जाता है इसमें आपको कोई टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं पड़ती 


तो दोस्तों यह थी  ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और आपकी जो भी राय हो तो कमेंट में आप हमें बता सकते हैं आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद पढ़ने के लिए

Post a Comment

2 Comments

  1. Dropshipping business the fastest growing sector in this digital era and its very beneficial as startups business model.


    dropshipping consultant


    ReplyDelete
  2. Sir...Really Good Information For Every People Who want to knowledge about dropshipping. How To Earn Money Online In Hindi

    ReplyDelete