टॉप 10 बिजनेस आइडिया l The Best Small Businesses Opportunities for 2019



नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग में मैं रोहित शर्मा आप सभी के साथ जुड़ चुका हूं आज हम आपको 10   बिजनेस आइडिया बतायेगे  जिनको आप 2019 और 2020 में शुरू कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और जानते हैं बिजनेस आइडिया 



01 Fulfillment by Amazon (FBA) Sales 


दोस्तों आप अगर मैन्यूफैक्चर है  या आप सप्लायर है या आपके आस पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है जो ऑनलाइन बहुत कम मिलता है या  बहुत ही ज्यादा यूनिक प्रोडक्ट है  तो आप उन प्रोडक्ट को अमेजॉन पर सेल कर सकते  हो और ऐमेज़ॉन पर सेल करना आज के समय पर बहुत ही ज्यादा आसान है अगर आप अमेजॉन पर सेल करना चाह रहे  हो तो आपको सिर्फ अमेजॉन पर सेलर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपका सारा के सारा काम ऐमेज़ॉन संभालेगा ऐमेज़ॉन ही आपको आपके प्रोडक्ट को पैक करने के लिए पैकेजिंग मैटेरियल देगा amazon ही  आपके प्रोडक्ट को आपके कस्टमर तक डिलीवर कर आएगा ऐमेज़ॉन ही आपके कस्टमर से पेमेंट लेगा ऐमेज़ॉन ही आपको पूरा गाइड करेगा कि यह प्रोसेस कैसे काम करता है इसके लिए आपको ऐमेज़ॉन फुलफिलमेंट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा 

02 Skilled Trades 


दोस्तों अगर आप में कोई स्केल है आप कुछ ऐसा कर सकते  हैं जो हर कोई नहीं कर सकता यह काम  किसी भी साइट में हो सकता  है जैसे आपको कोई यूनिक काम करना आता है और वह काम हर कोई नहीं कर सकता तो आप वह काम कर सकते  हैं और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसे की 

Welding
Carpentry and general construction
Plumbing, pipefitting, and steamfitting
Electrical and electronic control systems
Heating, ventilation, air conditioning, and refrigeration (HVAC)
Machinists and Metalworkers
Masonry
Steelworking 

03 Software Engineering and Development 


दोस्तों आजकल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है और भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और डेवलपर की बहुत ही बड़ी तादाद में जरूरत पड़ने वाली है अगर आप सॉफ्टवेयर बना सकते  हैं या  सिस्टम एनालिसिस कर सकते  हैं या आपको हार्डवेयर सॉफ्टवेयर के बारे में बहुत ही अच्छी नॉलेज है या आपको नेटवर्क सिक्योरिटी की अच्छी जानकारी है या आप सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट हो  तो यह सर्वेश आप दूसरे लोगों को देखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं होगी यह काम आप घर पर ही स्टार्ट कर सकते  हैं 

04 Meal Kit Sales and Delivery 


दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा हमारे  भारत में फूड बिजनेस बहुत ही ग्रो  कर रहा है भविष्य में फूड बिजनेस बहुत ही बड़ी तादात में हो सकता है आप अपने घर पर या कहीं रेस्टोरेंट्स से फूड  लेकर होम डिलीवरी कर सकते  हैं जैसा कि इंडिया में बहुत सारी कंपनियां फूड डिलीवरी का बिजनेस कर रही हैं आप भी वैसे ही अपना खुद का फ़ूड  डिलीवरी बिजनेस शुरू कर सकते हैं 

05 Virtual Reality 


दोस्तों अभी हमारे भारत में वर्चुअल रियलिटी के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन धीमे-धीमे लोगो का रिझाव  वर्चुअल रियलिटी की तरफ बढ़ता जा रहा है वर्चुअल रियलिटी आजकल बहुत जगह उपयोग होने लगी है सिनेमाघरों में आपने देखा होगा लोग आजकल 3D में मूवी देखना पसंद करते  हैं दोस्तों 3D में हर चीज ऐसी दिखती है जैसे कि हकीकत में वह आपके सामने हो लेकिन रियल में वह आपके सामने नहीं होती रियल स्टेट में भी 3डी का किरदार बहुत ही जबरदस्त है मकान बनने से पहले 3D में एक वर्चुअल रियलिटी क्रिएट करके दिखा दी जाती है कि आपका मकान कैसा दिखेगा कोई फ्यूचर प्लानिंग करनी हो तो 3D वीडियो बनाई जा सकती है जिसमें पूरा दिखाया जा सकता है कि फ्यूचर में हम क्या-क्या करें तो आज के समय में 3डी का बहुत अच्छा महत्त्व है  लेकिन भविष्य में आज से भी ज्यादा 3D का क्रेज हो जाएगा 

06 Self Storage Units 



दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि जमीन लिमिटेड है लेकिन आजकल हर कोई बिजनेस करना चाह रहा है और बिजनेस करेगा तो जमीन की जरूरत हर किसी को पड़ेगी इसके लिए आप बहुत सारी जमीन खरीद सकते  हैं और अपने खुद के स्टोरेज हाउस बना सकते हैं और उन स्टोरेज हाउस को उन लोगों को दे सकते  है जो किराए पर उन्हें ले सकें और अपना व्यापार शुरू करें दोस्तो एक समय ऐसा आएगा जब लोगों के पास पैसा होगा लेकिन जमीन नहीं होगी क्योंकि प्रॉपर्टी लिमिटेड है लेकिन पैसा बनाया जा सकता है जमीन को बनाया नहीं जा सकता वह पहले से ही लिमिटेड है भविष्य में जिसके पास जितनी ज्यादा जमीन होगी वह उतना ज्यादा पावरफुल इंसान होगा इन्वेस्ट हमेशा हमें उस चीज में करना चाहिए जिसके खत्म होने के चांस हो  कभी भी उस चीज में इन्वेस्ट मत करो जिस का उत्पादन बार-बार किया जा सके  

07 Home Renovations 


आजकल हर किसी को अच्छे अच्छे घर बनवाने की जरूरत है और बनवाना भी चाहिए  और जिनके पास पुरानी घर है वह उन्हें एक नया लुक देना चाहते  हैं तो आप होम रिनोवेशन का बिजनेस शुरू कर सकते हो इसकी आज के समय पर और भविष्य में दोनों समय पर बहुत ही ज्यादा डिमांड रहेगी और इसमें आप अच्छा खासा पैसा कमा सकती हो 

08 Bike Sales, Service and Rentals 


दोस्तों आपको पता होगा आजकल लोगों को महंगी महंगी गाड़ियां चलाने का शौक है लेकिन आजकल महंगी गाड़ी खरीदने के लिए हर किसी के पास पैसा नहीं है अगर आपके पास पैसा है तो आप जो आज के समय की लग्जरी बाइक और गाड़ियां हैं उनको खरीद सकते हो उसके बाद उन गाड़ियों को रेन्ट  पर दे सकते  हो लोग फोटोशूट के लिए, लोग घूमने के लिए, लोग गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए आपसे गाड़ी किराए पर जरूर ले जाएंगे 

09 Senior Care Services 


आजकल बच्चे बड़े होते हैं उसके बाद मां बाप को भूल जाते, मॉडर्न जमाना है भाई आजकल कोई अपने मां बाप को नहीं चाहता तो आप लोग एक काम कर सकते हो आप सीनियर केयर सर्विस सेंटर स्टार्ट कर सकते हो मतलब वह लोग वहां पर रह सकते  हैं जिन लोगों का या तो दुनिया में कोई है नहीं, या है तो वह उनको साथ रखना नहीं चाहते सिंपल सा कांसेप्ट है किसी का बच्चा अपने मां बाप को अपने साथ में नहीं रखना चाहता तो वह सीनियर केयर सर्विस सेंटर में उन्हें रख सकता है यह एक हॉस्टल की तरह होंगे जहां पर सीनियर सिटीजन आकर रह सकते  हैं और उनके बच्चे जो भी सेंटर की  फीस होगी उसको पे कर दिया करेंगे इससे दो चीजें होंगी अगर बच्चे अपने मां बाप को नहीं रखना चाहते तो मां-बाप के पास एक चॉइस होगी कि वह कहीं दूसरी जगह रह सके जिससे बच्चों के ताने  रोज रोज ना सुनने पड़े 

10 Gourmet Coffee 


भाइयों सर्दी का समय आ चुका है तो इसमें भी हम आपको एक बिजनेस बताते हैं कि सर्दी के समय में आजकल लोगों को बढ़ा क्रेज सा आ गया कि कॉफी पिएंगे कॉफी  शॉप  चलते  है तो कॉफी का बिजनेस आजकल अच्छा चलता है तो क्यों ना आप इन सर्दियों कॉफी का बिजनेस शुरू करें अच्छी कमाई तो होगी ही साथ ही साथ आपकी कैफे में भीड़भाड़ भी हमेशा बनी रहा करेगी आज कल के लोग छोटी चाय की दुकान पर जाना पसंद नहीं करते उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है 

Post a Comment

0 Comments