युवाओं के लिए 4 बिजनेस आइडिया ll Best Home Business Ideas for Teen Entrepreneurs



हेलो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉक हेल्पर क्लब में आज हम आपको बताने वाले हैं युवाओं के लिए बिजनेस आइडिया जिन्हें आप बहुत ही आसानी से शुरू कर सकती हैं और बहुत ही कम पैसे से शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तू इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 


1. Local Services 


सबसे पहला लोकल सर्विस के बिजनेस के बारे में हम बात करेंगे कि आप कैसे अपना लोकल सर्विस बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसा कि आपको पता होगा आज के समय पर सर्विस प्रोवाइड इन बिजनेस बहुत ही ज्यादा बूम पर है और अगर आप अपने लोकल एरिया में अपनी कुछ सर्विस देना शुरू कर दें तो बहुत ही अच्छा रहेगा एक तो आप घर के घर रहोगे दूसरा आपका बिजनेस भी शुरू हो जाएगा अब आप सोच रहे होंगे की लोकल एरिया में क्या सर्विस देंगे तो बहुत सारी सर्विस हैं जिन्हें आप अपने लोकल एरिया में दे सकती हो जैसे कि बच्चों को ट्यूशन पढ़ा बच्चों को डांस सिखाना इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं जो कि मैं नीचे दे रहा हूं 

Yard Work
Babysitting
Errand Running
Household Helper (household help such as cooking, cleaning, laundry)
House Sitting
Pet Sitting
Dog walking
Tutoring
Children’s Party Organizer 

2. Crafts/Homemade Goods 


दूसरा बिजनेस आइडिया है होम मेड प्रोडक्ट को बनाकर बेचने का दोस्तों आप कुछ बनाना जानती हो जो घर पर बनाते हैं जैसे कि होममेड ज्वेलरी होममेड आर्ट्स लकड़ी के सामान इत्यादि तो आप ऐसे प्रोडक्ट को बनाकर मार्केट में और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भेज सकते हो आप ऐमेज़ॉन फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी-बड़ी वेबसाइट पर अपने खुद के बनाए गए प्रोडक्ट को बेच सकते हो नीचे में दे रहा हूं कि आप क्या-क्या प्रोडक्ट घर पर बैठे-बैठे ऑनलाइन भेज सकते हो 

Jewelry
Art


Decorated T-shirts
Decorated Totes
Pillows and other home décor
Decorated glasses or mugs
Woodwork
Pottery
Soap and spa products 

3.Digital Services 


जैसा कि आपको पता होगा हम डिजिटल एरा में जी रहे हैं और डिजिटल सर्विस का बाजार एक बहुत बड़ा बाजार बन चुका है डिजिटल सर्विस के डिमांड भी बहुत ज्यादा है तो अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी है तो आप अपने डिजिटल सर्विस शुरू कर सकते हो अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी नहीं है तो आप डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स कर सकते हो और उसके बाद अपना डिजिटल मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइडर इन बिजनेस शुरू कर सकते हो अब आप सोच रहे होंगे कि डिजिटल मार्केटिंग में कौन-कौन सी सर रोहित कर सकती हैं तो मैं नीचे आपको बता रहा हूं कुछ सर्विस के बारे में जिनको आप प्रोवाइड कर सकती हो 

Graphic design
Web Design and programming
Videographer and video editing
Audio editing
Social media management
Virtual support 

4.Become an Online Star/Influencer 


दोस्तों यह है चौथा बिजनेस आइडिया दोस्तों आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनके पैसे कमा सकते हो अगर आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन जाते हो तो आप गूगल एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमा सकते हो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हो स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हो इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं जहां से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकती हो आप लोग ऑनलाइन स्टार या सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किसी भी प्लेटफार्म पर बन सकते हैं जैसे कि यूट्यूब इंस्टाग्राम टिक टॉक इत्यादि 

निष्कर्ष : तो दोस्तों यह 4 बिजनेस थे जिनको आप बहुत ही कम पैसे से शुरू कर सकते हो जितनी ज्यादा आप मेहनत करोगे उतना ज्यादा आपको यहां से रिटर्न मिलेगा 


दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत दिल से धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments