फेसबुक बिजनेस पेज बनाना क्यों जरूरी है l 5 reasons you should start your own Facebook page

5 reasons you should start your own Facebook page




नमस्कार दोस्तों आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आपको फेसबुक बिजनेस पेज क्यों बनाना चाहिए चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और जानते हैं बहुत सारी चीजों के बारे में 

दोस्तों फेसबुक विश्व की  सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है और आपको पता होगा कि सबसे ज्यादा ऑडियंस सोशल मीडिया पर ही मिलती है जोकि हमारे कस्टमर हो सकती है फेसबुक विश्व का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होने की वजह से अगर हम अपने बिजनेस को फेसबुक के माध्यम से बड़ाना चाहे तो हमारे सामने एक फेसबुक पेज बनाने का उपाय आता है लेकिन फिर से वही बात फेसबुक पेज क्यों बनाए फेसबुक पेज बनाने के बाद हमें क्या फायदा होगा इसी सवाल का जवाब में इस आर्टिकल में आपको देने वाला हूं 



1. Facebook Business Pages Are a Numbers Game 


दोस्तों आपको पता होगा कि आजकल लोग एंटरटेनमेंट को ज्यादा पसंद करते हैं कोई कंपनी अपना विज्ञापन भी बनाती है तो अपने बारे में कम बता कर उसमें एंटरटेनमेंट और क्रिएटिविटी को मिक्स कर देती है जिससे कि लोगों का इंगेजमेंट ज्यादा हो इसी तरह से फेसबुक पेज में भी लोगों को गेम्स खेलने का मौका मिल जाता है जिससे कि आपके पेज पर इंगेजमेंट ज्यादा होता है फेसबुक का अलॉगरथम  वैसे भी कहता है की अगर आपके पेज पर जितना ज्यादा इंगेजमेंट होगा उतना ज्यादा आपका पेज बढ़ता जाएगा और उतना ज्यादा आपका पेज वायरल होता जाएगा और अगर आपके फेसबुक पेज पर लोग आकर गेम्स खेलेंगे तो नॉर्मल सी बात है कि आपके पेज पर इंगेजमेंट ज्यादा होगा लोग ज्यादा समय आपके पेज पर बीताएंगे आपके पेज पर जो एक्टिविटी हो रही हैं उनमें पार्टिसिपेट ज्यादा करेंगे जिससे कि आपके पेज के वायरल होने के चांस ज्यादा हो जाएंगे 

2. Improved Searchability for Other Websites 


दोस्तों वैसे तो बहुत सारी सोशल मीडिया वेबसाइट है लेकिन जो फेसबुक है वह आपको बहुत सारे ऑप्शन दे देता है जैसे कि कोई आपके फेसबुक बिजनेस पेज पर आता है तो सबसे पहले आपके बारे में उसे आपके पेज के माध्यम से ही पता चल जाता है क्योंकि आपके पेज पर आपके बारे में पूरी जानकारी दी हुई होती है इसके अलावा आपके पेज पर प्रोफाइल फोटो भी अपलोड होता है इसके अलावा आपके फेसबुक पेज पर आपके बिजनेस का शॉर्ट डिस्क्रिप्शन दिया होता है यह सारी चीजें दी हुई होती है तो जब भी कोई व्यक्ति आपके पेज को देखता है तो उसको सारी चीजें आपके बारे में पता चल जाती हैं इस वजह से ज्यादा चांस रहते हैं कि वह व्यक्ति आपकी फेसबुक पेज को लाइक कर दे जिससे  कि आपका ऑडियंस बेस बढ़ जाए 

3. Building a Precise Business Audience 




दोस्तों जब आपका पेज बन जाता है पेज के बारे में अब सारी चीजें दे दी है  तो पहली चीज जो भी लोग आपके पेज  को देखेंगे या जो भी आपके पेज को फॉलो या लाइक करेंगे वह वही ऑडियंस होगी जो आपके बिजनेस में इंटरेस्ट दिखा रही है तो कॉमन बात है कि वो लोग आपके बिजनेस में इंटरेस्टेड हैं तो आप अपने पेज पर जो भी एक्टिविटी करोगे उस एक्टिविटी में उन लोगों का इंगेजमेंट जरूर होगा इंगेजमेंट अधिक होने की वजह से आपके प्रोडक्ट के सेल होने के चांस सबसे ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन आपको कुछ बातें यहां पर याद रखनी पड़ेगी जैसे कि आपका पेज एक स्पेशल कैटेगरी का है और आपके पास ऑडियंस भी आती जा रही है लेकिन आपको सबसे ज्यादा प्रायोरिटी देनी है वह अपनी ऑडियंस को देनी है क्योंकि ऑडियंस जब तक है तब तक आपका बिजनेस चलेगा अगर आप फेक कंटेंट या फेक प्रोडक्ट बगैरा अपने फेसबुक पेज पर डालोगे तो वह ऑडियंस आपके फेसबुक पेज की रिपोर्ट कर सकती है या आपके फेसबुक  पेज को डिसलाइक कर सकती है 

4. Exploit Facebook Insights 


दोस्तों हम कोई भी बिजनेस करते हैं तो हमें सबसे ज्यादा यह सोचने में दिमाग लगता है कि हमारे बिजनेस की जो एक्टिविटी हो रही है उसको हम ट्रैक कैसे करेंगे यह चीज ऑनलाइन बिजनेस में लोग ज्यादा सोचते हैं क्योंकि ऑफलाइन बिजनेस में आप रिकॉर्ड रख सकते हो लेकिन अगर आप फेसबुक पेज उपयोग करते हो तो  यह रिकॉर्ड रखना बहुत ही ज्यादा आसान है क्योंकि फेसबुक आपको सारे रिकॉर्ड पहले से ही प्रोवाइड कर देता है आप अपने फेसबुक पेज के एनालिटिक्स में जाकर सारी चीजें देख सकते हो कि कौन आपके पेज को लाइक कर रहा है कौन आपके पेज को डिसलाइक कर रहा है तो बहुत सारी चीजें 

5. Better Access to Facebook Advertising Opportunities 


अब भाई साहब बात आती है नए बिजनेस की अगर आपको ऑनलाइन में नया बिजनेस है तो इस कंडीशन में क्या करोगे आप सोच में पड़ गए होंगे कि बात तो सही है नए बिजनेस खोलते हैं तो कस्टमर कहां से लाएंगे तो दोस्तों जैसे आपको ऑफलाइन में बिजनेस डालते हो तो आपको विज्ञापन करने की जरूरत पड़ती है जिससे कि लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चल सके और वह आपसे आपके प्रोडक्ट खरीद सकें यही प्रक्रिया ऑनलाइन भी होती है फेसबुक आपको ऑफर करता है कि आप अपने प्रोडक्ट को या अपने पेज को या अपनी पोस्ट को बूस्ट करा सकते  हो तो यहां पर आप अपने पेज  बगैरा का प्रमोशन भी बहुत ही आसानी से करा सकते हो 



तो दोस्तों यह कुछ तरीके थे जो कि आपको यह बताते हैं कि फेसबुक पर आपके बिजनेस के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है और आपको अपना फेसबुक पेज जरूर बनाना चाहिए अगर दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments