एफएसएसएआई क्या है और उसकी पूरी जानकारी

 नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको एफएसएसएआई के बारे में जानकारी देंगे की एफएसएसएआई क्या है एफएसएसएआई की स्थापना कब हुई एफएसएसएआई के उद्देश्य क्या हैं एफएसएसएआई के लाइसेंस के प्रकार और एफएसएसएआई से लाइसेंस लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी और लाइसेंस बनवाने के लिए कितना शुल्क देना पड़ेगा लाइसेंस के क्या फायदे होंगे और कैसे लाइसेंस के लिए अप्लाई करेंगे लाइसेंस की वैलिडिटी कितनी होगी और अगर आप लाइसेंस को अपडेट करना चाहो तो किस तरीके से अपडेट कर पाओगे एक-एक करके जवाब देने की मैं कोशिश करूंगा 



अगर आप किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ का उत्पादन करते हैं तो उस्ताद पदार्थ का एफएसएसएआई से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है या फिर आपको किसी के खाद पदार्थ में मिलावट का संदेह होता है तो तो उसकी शिकायत आप एफएसएसएआई में कर सकते हैं एप एस एस ए आई का पूरा नाम फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया है तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करती हैं और एक-एक करके सब जानकारी को हासिल करते हैं 


1. एफएसएसएआई क्या है 


खाद सुरक्षा और मानक अधिनियम साल 2006 के तहत खाने पीने की चीजों पर होने वाली मिलावट पर एफ एस एस ए आई नियंत्रण का काम करता है एफएसएसएआई यह सुनिश्चित करता है कि खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनियां खाद सुरक्षा और मानक अधिनियम का पालन कर रही है या नहीं एफएसएसएआई एक ऐसी एजेंसी है जो खाने पीने की चीजों निगरानी रखती है ताकि कोई मिलावट का सामान बाजार में ना भेजा जा सके 


2. एफएसएसएआई की स्थापना कब हुई 


अगस्त 2011 में एफएसएसएआई की स्थापना हुई इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है आपको बता दें कि एफएसएसएआई के आर्ट ऑफ जोकि चेन्नई कोचीन गुवाहाटी चंडीगढ़ मुंबई लखनऊ दिल्ली और कोलकाता में स्थापित हैं एफएसएसएआई का मुख्य ऑफिस दिल्ली में स्थित है 


3. एफएसएसएआई के क्या उद्देश्य हैं 


एफएसएसएआई का उद्देश्य बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता को जांचने का काम है और मिलावटी सामान पर रोक लगाने का भी काम है एफएसएसएआई खाद पदार्थ की जांच के बाद ही एक विक्रेता को सामान बेचने की अनुमति देता है और समय-समय पर एफएसएसएआई के अधिकारी जांच करते रहते हैं ऐसे से आई फूड बिजनेस की जानकारी भी मुहैया कराता है आप इनके प्रोग्रामों से जुड़कर पूर्ण बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकती हैं 


4. एफएसएसएआई लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं 


सबसे पहला होता है बेसिक लाइसेंस यह लाइसेंस उन उद्योगों के लिए होता है जिनकी वार्षिक आमदनी ₹1200000 से कम होती है इस लाइसेंस की मान्यता 5 साल तक रहती है उसके बाद इसे रिन्यू कराना पड़ता है 

दूसरा लाइसेंस है स्टैंडर्ड लाइसेंस यह लाइसेंस उन विक्रेताओं के लिए होता है जिनकी सालाना आमदनी ₹1200000 से अधिक होती है इस लाइसेंस को भी 5 साल के लिए दिया जाता है और 5 वर्ष पूरे होने के बाद इसे रिन्यू कराया जाता है 


जो तीसरा लाइसेंस होता है उसे स्टैंडर्ड लाइसेंस बोला जाता है यह लाइसेंस उन विक्रेताओं के लिए जरूरी होता है जिनकी सालाना कमाई 200000000 रुपए से अधिक होती है 


एफएसएसएआई लाइसेंस प्राप्त करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है 


अगर आप लाइसेंस लेना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेज एकत्रित करने होंगे तो आइए जानते हैं कौन से दस्तावेज जरूरी हैं एफएसएसएआई लाइसेंस लेने के लिए 


पैन कार्ड 

ड्राइविंग लाइसेंस 

वोटर आईडी कार्ड 

पते का प्रमाण पत्र 

आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो 

आवेदक के नाम और सही पति के साथ एक अथॉरिटी लेटर 


लाइसेंस बनवाने के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है 


फॉरेस्ट के लिए ₹5000 देने होते हैं 

रेस्टोरेंट और क्लब के लिए ₹2000 फीस रखी गई है 

ऑफिस स्कूल कॉलेज की कैंटीन के लिए ₹2000 फीस रखी गई है एफएसएसएआई का लाइसेंस आने में 2 महीने का समय लगता है 


एफएसएसएआई लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें 


इसके लिए सबसे पहले आपको एफएसएसएआई की वेबसाइट पर जाना होगा 

उसके बाद आपको एलिजिबिलिटी चेक का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा 

उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना पता नाम ईमेल आईडी कंपनी का नाम आईडी मोबाइल नंबर पासवर्ड सही सारी जानकारी देनी होगी 

इसके बाद नाव टू अप्लाई का एक विकल्प आएगा उस पर आपको क्लिक करना होगा 


इस तरीके से आप अपने लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं 


Post a Comment

0 Comments